Greek Alphabet Letters को हिंदी में जानिए और साइंस में प्रयोग कीजिए

आज आपके पास मौका है कि Greek Alphabet Letters को हिंदी में सीख सकते हैं. अगर आपको इस भाषा में रूचि नहीं भी हो तो भी आपको बहुत काम आने वाला है. साइंस के अलावा अन्य कई विषय है जहां पर इस भाषा के अक्षरों के चिन्ह का प्रयोग होता है. भौतिक विज्ञान के सभी चिन्हभौतिक विज्ञान के सभी चिन्ह ग्रीक (यूनानी) वर्णमाला से लिये गए हैं जैसे रो का चिन्ह ρ है. आइए दोस्तों आज पूरा अल्फाबेट सीखते हैं.

यूनानी (ग्रीक) कैपिटल (अपरकेस) 24 लेटर्स – Α Β Γ Δ Ε Ζ Η Θ Ι Κ Λ Μ Ν Ξ Ο Π Ρ Σ Τ Υ Φ Χ Ψ Ω.

यूनानी (ग्रीक) स्माल (लोअरकेस) 24 लेटर्स – α β γ δ ε ζ η θ ι κ λ μ ν ξ ο π ρ σ τ υ φ χ ψ ω.

24 ग्रीक (यूनानी) अक्षरों के चिन्ह (लिपि) के नाम हिंदी जानिए 

यूनानी अक्षर के हिंदी में नाम चिन्ह
अल्फा का चिन्ह α
बीटा का चिन्ह β
गामा का चिन्ह γ
डेल्टा का चिन्ह δ
एप्सिलन का चिन्ह ε
जीटा का चिन्ह ζ
एटा का चिन्ह η
थीटा का चिन्ह θ
आयोटा का चिन्ह ι
कप्पा का चिन्ह κ
लैम्डा का चिन्ह λ
म्यू का चिन्ह μ
न्यू का चिन्ह ν
जाई का चिन्ह ξ
ओमिक्रान का चिन्ह ο
पाई का चिन्ह π
रो का चिन्ह ρ
सिग्मा का चिन्ह σ
टाऊ का चिन्ह τ
अप्सिलन का चिन्ह υ
फाई का चिन्ह φ
चाई का चिन्ह χ
साई का चिन्ह ψ
ओमेगा का चिन्ह ω

Greek Alphabet Letters In Hindi Language 

अगर आपसे कोई पूछता है कि दुनिया का सबसे पुराना लिपि कौन सा है तो आपका उत्तर होना चाहिए ग्रीक लिपि. चाहे दुनिया में कोई भी लोग भाषा पढ़ते हो लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों को कभी ना कभी ग्रीक लिपि के अक्षरों से पाला जरूर पढ़ा होगा.

नीचे दिए गए टेबल में ग्रीक लिपि के अक्षरों के कैपिटल लेटर लिखे गए हैं. दूसरे नंबर पर स्माल लेटर लिखे गए हैं. तीसरे नंबर पर हिंदी में उसका नाम लिखा गया है और आखिर में इंग्लिश भाषा के किस अक्षर के साथ समान है.

कैपिटल स्मॉल हिंदी इंग्लिश
Α α अल्फा A
Β β बीटा V
Γ γ गामा Y
Δ δ डेल्टा D
Ε ε एप्सिलन E
Ζ ζ जीटा Z
Η η एटा I
Θ θ थीटा Th
Ι ι आयोटा
Κ κ कप्पा K
Λ λ लैम्डा L
Μ μ म्यू M
Ν ν न्यू N
Ξ ξ जाई X
Ο ο ओमिक्रान O
Π π पाई P
Ρ ρ रो R
Σ σ सिग्मा S
Τ τ टाऊ T
Υ υ अप्सिलन I (ee)
Φ φ फाई F
Χ χ चाई Ch
Ψ ψ साई Ps
Ω ω ओमेगा O

 

आशा करता हूं कि आपको ग्रीक अल्फाबेट से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close

You cannot copy content of this page