उर्दू अल्फाबेट के वर्णमाला चार्ट को हिंदी सिखिए – Urdu Alphabets In Hindi

उर्दू अल्फाबेट्स के लेटर से बनने वाले शब्दों को चित्र के साथ सीखिए. वर्णमाला में कितने स्वर और व्यंजन होते हैं, यह भी जानिए.urdu alphabets in hindiअस्सलाम वालेकुम, क्या आप Urdu Alphabets In Hindi को इंटरनेट पर बहुत दिनों से सर्च कर रहे हैं? मुझे पता है कि आपको अब तक सही सर्च नहीं मिला होगा. आज आप उर्दू अल्फाबेट के वर्णमाला चार्ट बहुत ही अच्छे तरीके से जान सकते हैं.

निश्चिंत रहिए, यह लेख आपको बहुत मदद करने वाला है यकीन ना हो तो सबसे पहले आप स्क्रोल डाउन करके नीचे तक चेक कर लीजिए. 

जहां तक मैं समझता हूं कि यह लेख आखिर तक पढ़ने के बाद, आपको उर्दू का कायदा किताब पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी. इस किताब में जो कुछ भी है उससे संबंधित सभी विषयों को एक अलग तरीके से लिखा गया है ताकि बदलते जमाने में कोई भी इंसान आसानी से उर्दू सीख जाए. 

उर्दू वर्णमाला हिंदी में पढ़ने से पहले यह ज़रूर जान लीजिए

ا ب پ ت ث ج چ ح خ د ذ ر ز ژ س ش ص ض ط ظ ع غ ف ق ک گ ل م ن ه و ی

हिंदी से उर्दू सीखना बहुत ही आसान है. अब आपको देखने से कुछ पता चल गया होगा. हिंदी भाषा के लिखावट को आप जिस तरफ से लिख रहे हैं या पढ़ रहे हैं. वैसा उर्दू भाषा में नहीं होता है. उर्दू भाषा का लिखावट हिंदी भाषा के अपेक्षा उल्टा होता है. उर्दू भाषा को दाएं से बाएं साइड की तरफ पड़ते हैं और लिखते हैं. 

जैसे हिंदी भाषा के वरुण को मिला करके लिखा जाता है उसी अनुरूप Urdu भाषा के वर्ण को भी मिला कर लिखा जाता है. जैसे हिंदी में कोई कैपिटल या स्मॉल लेटर नहीं होता है उसी प्रकार उर्दू भाषा में भी कोई कैपिटल या स्मॉल लेटर नहीं होता है. 

उर्दू भाषा के लगभग हर वर्ण के 1 से लेकर 4 तक प्रासंगिक रूप होते हैं जिनके बारे में आगे आपको टेबल में बताया जाएगा, उसी के उपयोग करके उर्दू की लिखावट की जाती है. 

उर्दू का संबंध अरबी एवं फारसी भाषा से है किंतु इन 2 भाषाओं के वर्णमाला के पूरे कंसेप्ट को यहां पर अप्लाई नहीं करें. उर्दू खुद एक अलग भाषा है, इसके कुछ अलग कायदे एवं कानून है जो आपको आगे बढ़ने से पता चलेगा. 

उर्दू वर्णमाला में कितने वर्ण होते हैं? 

उर्दू में कितने अक्षर होते हैं? उर्दू अल्फाबेट के वर्णमाला में कुल वर्णों की संख्या 58 तक बताई जाती है किंतु विकिपीडिया के अनुसार इस की संख्या 39 से लेकर 40 तक बताई गई है. 

भारत एवं पाकिस्तान के उर्दू के विशेषज्ञों की इस पर राय बटी हुई देखती है. अगर आप इसी छोटे बच्चे के लिए मार्केट में जो किताब उपलब्ध है उसमें पाएंगे की कुल उर्दू लेटर्स की संख्या 38 है. 

अगर आप पर्सनली मेरे से पूछेंगे कि उर्दू भाषा में कुल कितने लेटेस्ट होते हैं तो मेरा उत्तर – उर्दू वर्णमाला में 39 मूल अक्षर और 13 अतिरिक्त वर्ण हैं, अगर इन दोनों का योग कर दिया जाए तो यह संख्या 52 होती है. 

उर्दू वर्णमाला में कितने व्यंजन और स्वर होते हैं?

उर्दू भाषा के कुछ अक्षर संयोजन से बने हैं. यही कारण है कि जब आप व्यंजन एवं सभी स्वर को योग करेंगे तो इसकी संख्या अचानक से बढ़ जाती है. 

  • 44 व्यंजन
  • 8 लंबे मौखिक स्वर, 
  • 7 लंबी नासिका स्वर, 
  • 3 लघु स्वर. 

Urdu Varnamala With Hindi – Table & Chart 

आपने ना जाने अब तक इंटरनेट पर कितने बार उर्दू वर्णमाला विथ हिंदी शब्द को सर्च किया होगा आपकी उंगली थक गए होंगे लेकिन अब तक आपको नहीं मिला होगा. इंटरनेट पर आज तक किसी ने भी उर्दू अल्फाबेट लेटर को हिंदी में नहीं लिखा था. 

सबसे पहले इस वेबसाइट पर लिखा गया है आप बहुत ही आसानी से टेक्स्ट वर्जन को यहां से कॉपी भी कर सकते हैं. Urdu letters in hindi निम्नलिखित टेबल में दिया गया है.

इस टेबल में सबसे पहले हिंदी में वर्ण नाम लिखा गया है. उसके बाद उर्दू वर्ण लिखा गया है. तीसरे स्थान पर उर्दू लेटर्स के सभी प्रासंगिक रूप (Contextual forms) लिखा गया है. प्रासंगिक रूप जानगें तभी आप लेटर्स को मिला करके शब्द बना पाएंगे.

वर्ण वर्ण प्रासंगिक रूप
अलिफ़ ا ‍ا
बे ب ب‍ ‍ب‍ ‍ب
पे پ پ‍ ‍پ‍ ‍پ
ते ت ت‍ ‍ت‍ ‍ت
टे ٹ ٹ‍ ـٹ‍ ٹ
से ث ث‍ ‍ث‍ ‍ث
जीम़ ج ج‍ ‍ج‍ ‍ج
चे چ چ‍ ‍چ‍ ‍چ
बड़ी हे ح ح‍ ‍ح‍ ‍ح
ख़े خ خ‍ ‍خ‍ ‍خ
द़ाल د د
डाल ڈ د
ज़ाल ذ ذ ـذ ذ
रे ر ر
ड़े ڑ ڑ ـڑ ڑ
जे़ ز ز
झ़े ژ ژ
सीन س س‍ ‍س‍ ‍س
शीन ش ش‍ ‍ش‍ ‍ش
सुआद ص ص‍ ‍ص‍ ‍ص
ज़ुआद ض ض‍ ‍ض‍ ‍ض
तोए ط ط‍ ‍ط‍ ‍ط
ज़ोे ظ ظ‍ ‍ظ‍ ‍ظ
ऐन ع ع‍ ‍ع‍ ‍ع
गै़न غ غ‍ ‍غ‍ ‍غ
फे़ ف ف‍ ‍ف‍ ‍ف
क़ाफ ق ق‍ ‍ق‍ ‍ق
काफ ك ك‍ ‍ك‍ ‍ك
काफ़ ک ک‍ ‍ک‍ ‍ک
गाफ़ گ گ‍ ‍گ‍ ‍گ
लाम ل ل‍ ‍ل‍ ‍ل
मीम م م‍ ‍م‍ ‍م
नून ن ن‍ ‍ن‍ ‍ن
वाओ و و
छोटी हे ہ ﮩ ﮨ
दो चश्मी हे ه ه‍ ‍ه‍ ‍ه
हमज़ा ء On the top of some vowels
ये ي ي‍ ‍ي‍ ‍ي
छोटी ये ی ی‍ ‍ی‍ ‍ی
बड़ी ये ے ے‍ ـے‍ ے

उर्दू वर्णमाला चार्ट को उर्दू एवं हिंदी शब्दों के जरिए उच्चारण कीजिए

उर्दू वर्णमाला विथ हिंदी का सर्च आपका यहां पर पूरा हो जाता है. आपके लिए मैंने इस टेबल को बहुत ही मेहनत से तैयार किया है भरोसा नहीं है तो आप इंटरनेट पर सर्च कर कर के देख लीजिए एक भी वेबसाइट आपको नहीं मिलेगा. 

आप बहुत अच्छे से जानते हैं यह काम वही कर सकता है जिसे हिंदी और उर्दू भाषा दोनों का सही ज्ञान हों, वैसे व्यक्ति सिर्फ आपको भारत में मिलेंगे. 

हिंदी  उर्दू  वर्ण वर्ण
अनार انار अलिफ़ ا
बकरा بکرا बे ب
पतंग پتنگ पे پ
तितली تتلی ते ت
टमाटर ٹماٹر टे ٹ
समर ثمر से ث
जग جگ जीम़ ج
चिड़िया چیریا चे چ
हल حل बड़ी हे ح
खरगोश خرگوش ख़े خ
दवाई دوائی द़ाल د
डमरू ڈامرو डाल ڈ
जात ذات ज़ाल ذ
रबर ربڑ रे ر
* * ड़े ڑ
जेवरात زیورات जे़ ز
झ़ाला ژالہ झ़े ژ
सेब سیب सीन س
शेर شیر शीन ش
साबुन صابن सुआद ص
ज़ईफ ضعیف ज़ुआद ض
तोता طوطا तोए ط
जरफ ظرف ज़ोे ظ
ईत عید ऐन ع
ग़म غم गै़न غ
फोन فون फे़ ف
कैंची قینچی क़ाफ ق
* * काफ ك
कबुतर کبوتر काफ़ ک
गुलाब گلاب गाफ़ گ
लटू لٹو लाम ل
मछली مچھلی मीम م
नारंगी نارنگی नून ن
वर्दी واردی वाओ و
हिरण ہرن छोटी हे
* * दो चश्मी हे ه
* * हमज़ा ء
यक्का یکہ ये ي
 याद یاد छोटी ये ی
* * बड़ी ये ے

* इस वर्ण से कोई भी शब्द शुरू नहीं होता है.

आपको उर्दू भाषा के संक्षिप्त इतिहास अवश्य जान लेना ही चाहिए

उर्दू एक इंडो-आर्यन भाषा है जो मुख्य रूप से पाकिस्तान, भारत में और नेपाल, बांग्लादेश और कई अन्य देशों में बोली जाती है। अगर आपसे कोई यह बोलता है कि उर्दू का मीनिंग क्या होता है तो आप बता सकते हैं लश्कर. 

उर्दू पाकिस्तान की राष्ट्रीय भाषा है होने के साथ-साथ भारत के कई राज्यों के प्रथम भाषा के सूची में शामिल है. भारत का फिल्म इंडस्ट्री भी उर्दू के डायलॉग एवं गानों पर ही आश्रित रहता है. 

जैसे आप लोग जानते होंगे हिंदी भाषा का लिपि देवनागरी है उसी प्रकार उर्दू भाषा का लिपि फारसी है. उर्दू भाषा में फारसी, अरबी, हिंदी एवं संस्कृत भाषा के शब्द मिलेंगे. 

कुछ लोगों को लगता होगा कि उर्दू एवं अरबी भाषा का लिखावट एक ही प्रकार का होता है. बिल्कुल नहीं दोनों ही अलग हैं. उर्दू सुलेखन नस्तालिक लिपि में लिखा जाता है, जबकि अरबी नास्क शैली में लिखी जाती है।

Download Urdu Alphabet Ke Letters Ka PDF 

4 thoughts on “उर्दू अल्फाबेट के वर्णमाला चार्ट को हिंदी सिखिए – Urdu Alphabets In Hindi”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

close

You cannot copy content of this page